गोरखपुरः जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय आरबीएसके टीम के चिकित्सको द्वारा तहसील सदर के ब्लाक खोराबार, चरगावां, पिपराइच एवं पिपरौली के ग्राम धोबही, जंगल बेलवार, करमहां, माधोपुर, उनौला दोयम एवं ग्राम जं0दीर्घन सिंह में 8, 9 एवं 10 जून को प्रातः 8.00 बजे से शिविर का आयोजन करने हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार तिथिवार संबंधित ग्राम से बाहर से आए हुए प्रवासी कामगारों/श्रमिकों एवं ग्राम के अन्य ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उन्हें दवाईयों आदि का वितरण संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें आवश्यकतानुसार सहयोग करने हेतु संबंधित ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी/लेखपाल एवं ए0एन0एम0 को भी उपस्थित रहने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है।
शिविर के दौरान ऐसे प्रवासी कामगारों/श्रमिकों एवं ग्राम के अन्य ग्रामीणों जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नही है, की सूची पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से तैयार कराकर उनके राशन कार्ड भी प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाने है।
उपरोक्त के शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त राजस्व विभाग से शिविर में उपस्थित राजस्व निरीक्षक/लेखपाल द्वारा ग्राम के चकरोड, तालाब, चकनाली का चिन्हांकन कर उसे विकास विभाग को सौपे जाने की कार्यवाही की जायेगी, ताकि मनरेगा के तहत प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से उन्हे कार्य दिया जा सके। साथ ही संबंधित ग्राम में वरासत की कार्यवाही जो छूटे हुए हैं, को जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी साथ ही श्रम विभाग के शिविर में उपस्थित होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रवासी कामगारों/श्रमिको का पंजीकरण उनके स्कील का चयन कर मैपिंग की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
उक्त ग्रामों में बाहर से आए हुए प्रवासी कामगारों/श्रमिको एवं ग्राम के अन्य ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि वे नियत तिथि/समय पर ग्राम में आहूत शिविरों में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए जिला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं। उक्त जानकारी ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने दी है।