गोरखपुरः महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लॉक डाउन में मिली छूट के उपरांत दुकानों और बाजारों में बड़ी हलचल को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। महिला थाना प्रभारी द्वारा पैदल गश्त कर मंगलम टावर स्थित ब्यूटी पार्लर सहित अन्य दुकानों की चेकिंग की गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये, साथ ही बिना हैलमेट दो पहिया वाहन को चेक किया गया और उनको हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील लोगो से की गई।