गोरखपुरः कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ ‘सेवा सत्याग्रह’ महारसोइ अभियान में नौसढ़, कालेसर, बघागाड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रेमचंद पार्क आदि कई जगहों पर गरीब मजदूर जरूरतमंदों को खाना वितरित किया गया। जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए ‘सेवा सत्याग्रह’ अभियान का संचालन किया गया है। इस अभियान की थीम है “सेवा की होगी विजय हम सब में लल्लू अजय” “कांग्रेस का सिपाही- मजदूर का भाई” के नारे के साथ पूरे प्रदेश में 25लाख जरूरतमंदों को भोजन महारसोई के माध्यम से कराया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गरीब विरोधी सरकार को यह बताना है कि सेवा कार्य करने वाले की जगह जेल नहीं होती है, हमारे नेता अजय लल्लू जी 16 दिनों से कारावास में है उनका सिर्फ इतना ही दोष है कि वे देश निर्माता गरीब मजदूर भाई बहनों की मदद करना चाहते थे। परंतु गरीब विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। भाजपा की सरकार हमारे सेवा भाव के कार्य को नहीं रोक सकती। हम इस सेवा सत्याग्रह के माध्यम से लोगों को बताएंगे कि वर्तमान भाजपा की सरकार गरीब विरोधी मानसिकता की है। जिसके वजह से एक वंचित समाज से आने वाले हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं जन नेता अजय लल्लू जी को जेल में डाल दिया लेकिन अंत में सेवा और सत्य की ही जीत होगी इस उद्देश्य के साथ हम ‘सेवा सत्याग्रह’ अभियान 6 जून से 12 जून तक लगातार जारी रखेंगे और पूरे प्रदेश में अजय लल्लू जी के रिहाई के लिए 10लाख पोस्टर लगेंगे। हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी अजय लल्लू जी की रिहाई की आवाज उठाएंगे क्योंकि हमारे अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्य मुख्यमंत्री जी की आंखों में चुभ रहा था। इसलिए उन्होंने इस कायराना हरकत को अंजाम देते हुए उन्हें जेल में डाल दिया कांग्रेस का कार्यकर्ता ना डरा है ना डरेगा जरूरत पड़ी तो हमे जेल भरो आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। इस महारसोई के माध्यम से हम गरीब मजदूर एवं भूखे व्यक्ति को भोजन उसी सेवा भाव से वितरित करेंगे जिस सेवा भाव से प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू करते हैं। जोनल प्रवक्ता तौकीर आलम ने कहा सरकार द्वेष की राजनीति करना जानती है। हमारे हमारे प्रदेश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गरीबों की सेवा करने वाला आज जेल में है और अमीरों का साथ देने वाला आज प्रदेश का मुख्यमंत्री है। यह बहुत ही निंदनीय है की सेवा कार्य कर रहे व्यक्ति को कारावास मिलता है और अपराधी बलात्कारियों को भाजपा सरकार में मंत्रालय पद देकर सुशोभित किया जाता है। गरीब मजदूर परेशान और पीड़ित हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अगर उनके लिए कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता कार्य करता है तो उसे भाजपा सरकार फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर उसे जेल में डाल कर डराने की कोशिश की कर रहे हैं पर कांग्रेस का सिपाही बिना डरे बिना रुके इस गरीब विरोधी मानसिकता वाली सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक हरिद्वार पांडे, लालचंद निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद जमाल अहमद, डॉ विजयानंद तिवारी, प्रदीप पांडेय, मधुसूदन त्रिपाठी, जितेंद्र राय, दिनेश चंद श्रीवास्तव, राणा राहुल सिंह, गोरखलाल श्रीवास्तव, शहला अहरारी, जितेंद्र पांडेय, संजय चौबे, प्रवीण पासवान, साहिल विक्रम तिवारी, अनिल सोनकर, चंद्र भूषण पांडेय, राजेश निषाद, राजीव पांडेय, राजीव राय, बद्री शुक्ला, आलोक तिवारी, उषा श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, शादाब अहमद, कुसुम पांडेय, मेनिका पांडेय, दिलदार हुसैन, रामअवतार गौड़, प्रहलाद कुशवाहा, राहुल त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित थे