गोरखपुर: कोरोना के लिए जिला अस्पताल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ट्रू नेट मशीन से अब कोरोना की जांच शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों में इसे 8 संदिग्धों की जांच हुई है जिसमें सभी की जांच नेगेटिव आई है। मालूम हो कि ट्रू नेट मशीन से रिपोर्ट 2 घंटे में आ जाती है। ऐसे में यदि कोई मरीज सीरियस है तो उसकी तत्काल जांच ट्रू नेट मशीन से कराई जाती है ताकि उसकी कोरोना के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सके। जिला अस्पताल में कुछ दिन पूर्व ही नई मशीन आई है और शुरू भी हो गई है इसमें अब तक आठ लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है।