गोरखपुरः कोरोना महामारी के दौरान जी-जान की बाजी लगा कर चौबीस घंटे जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मचारियो को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बरगदवा पुलिस चौकी पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह, कॉन्स्टेबल आशुतोष यादव, महेंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, गमक्षा, मिठाई देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता प्राण तिवारी, ओंकार मेडिकल स्टोर के सूरज सिंह, आर्यन विश्वकर्मा, अभिषेक कसौधन, विशाल उपाध्याय, प्रियांशु मिश्र मौजूद रहे।
इस अवसर पर बृजेश मणि मिश्र ने कहा कि सुरक्षा कर्मी इस कोरना महामारी में जीजान से हमारे सुरक्षा के लिए समर्पित रहे। दिन रात एक कर के सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ लोगों के सुविधा के लिए काम किया हम सभी ऐसे योद्धाओं को आज सम्मानित करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।