गोरखपुरः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बेलीपार थानातंर्गत ग्राम दीर्धन सिंह ग्राम वासियों को मोबाइल ओपीडी के जरिए स्वास्थ्य की सुविधाएं दी तथा जागरूकता शिविर का आयोजन कर कोविड-19 के प्रति मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग कने को कहा। जिसमे मोबाइल ओपीडी के जरिये डॉक्टरों की टीम के द्वारा ग्राम वासियों का स्वास्थ परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गई तथा कोरोना काल में स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण प्रवासी कामगारों श्रमिकों का पंजीकरण कर उनकी स्किल का चयन कर मैपिंग की भी कार्रवाई किया गया, राशन कार्ड की व्यवस्था प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों के जिनके राशन कार्ड उपलब्ध नहीं थे। उनकी सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनवाने का कार्य किया गया, अभिलेख दुरुस्तगी का प्रकरण शिविर में आया उपस्थित राजस्व निरीक्षक/ लेखपाल द्वारा ग्राम चक्ररोड तालाब चक नाली चिन्हकन कर विकास कार्य विभाग द्वारा कराने का कार्य किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों से काम लिया जा रहा है जिसमें प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले। शिविर में डाटा फीडिंग जिससे प्रवासी मजदूरों का डाटा फीडिंग का कार्य किया गया तथा स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध कराएगी साथ ही साथ आपदा के तहत राशन भी मुहैया कराया गया। शासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ प्रवासी मजदूरों को मिल सके। शिविर में तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दिक्षित, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन, नायब तहसीलदार सुमित सिंह, कानूनगो राधेश्याम शुक्ला उपस्थित रहे।