गोरखपुरः कलेक्ट्रेट परिसर में बने स्टैंड के पास अचानक आम की टहनी टूट कर गिरी। गनिमत रही कि पास से गुजर रही कार को कोई भारी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही आम से लदी टहनी टूट कर गिरा तो आम लूटने को लोग दौड़ पड़े। जिसमे कुछ होमगार्ड के जवान भी शामिल रहे। इस घटना को जब मोबाइल में कैद किया गया तो एक महिला पुलिस अधिकारी को नागवार गुजरा और वह वीडियो बनाने का विरोध करने लगी, इतना ही नहीं उन्होंने वीडियो डिलीट करने के लिए दबाव बनाने लगी। जब उन्हें बताया गया कि मीडिया वाले हैं और हमारा काम ही है खबर करना। इस पर वह और उखड़ गई और कहने लगी कि यह कोई खबर है सड़क पर गरीब मर रहे उससे आप लोग नहीं दिखाते और पत्रकार का आई कार्ड चेक करने लगी। बरहाल पुलिस का यह रवैया कोई नई बात नहीं है जब उनके मनमाफिक खबर नहीं होती है तो ऐसे ही पत्रकार से उलझ जाया करते हैं।