गोरखपुरः तकनीकी विज्ञान एवं प्रबंधन के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रतिबद्ध मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विज्ञान की विधाओं में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वृहद मस्तिष्क मंथन के बाद सन 2018 से विज्ञान विधाओ मे परास्नातक के पाठ्यक्रमों को संचालित करने का निर्णय लिया गया। इसके प्रथम चरण में भौतिक विज्ञान में एमएससी हेतु प्रथम बैच ने सन 2018-19 में प्रवेश ले कर पढ़ाई प्रारंभ कर दी। इसके अगले सत्र 2019-20 में गणित में एमएससी की पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई और सन 2020- 21 में एमएससी रसायन की पढ़ाई भी शुरू होनी सुनिश्चित है। विज्ञान की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय कुलपति श्री निवास सिंह के नेतृत्व में गत वर्ष 22 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीन नए विभागों भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान, गणित एवं वैज्ञानिक संगठन तथा रसायन एवं पर्यावरण विभाग की स्थापना एवं चौथे विभाग मानविकी एवं प्रबन्ध विज्ञान विभाग का पुनर्गठन किया गया। अपने प्रथम स्थापना दिवस 22 जून को भौतिकी एवं पदार्थ विज्ञान, गणित एवं वैज्ञानिक संगणन रसायन एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा मानविकी एवं प्रबन्ध विज्ञान विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं। परास्नातक के सभी छात्रों द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। जहां गायन प्रतियोगिता को “गूंज” नाम दिया गया है, वही काव्य प्रतियोगिता “इंक विथ सोल” चित्रकारी प्रतियोगिता “कलाकृति” एवं ब्लॉक लेखन प्रतियोगिता को “सारांश” नाम से आयोजित किया जा रहा है।यह सभी कार्यक्रम एमएमएमयूटी एम एस सी विंग नामक फेसबुक पेज पर प्रकाशित होंगे। 22 जून को सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी इस फेसबुक पेज पर किया जाएगा ।इन समस्त कार्यक्रमों के संचालन का नेतृत्व प्रोफेसर बी के पाण्डेय, डॉ राजेश कुमार यादव एवं डॉ विनोद कुमार मिश्रा द्वारा माननीय कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रमों में छात्रों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की सुखद संभावना जताई जा रही है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा उसकी सामग्री पर मिलने वाले लाइक और गुणवत्ता के आधार पर होना है। अधिक जानकारी एमएमएमयूटी एम एस सी विंग नामक फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।