गोरखपुरः गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डड़वा उर्फ पाण्डेयपार में 10 जून को 26 साल की विवाहिता महिला ने गले मे फंदा डाल कर आत्म हत्या कर लिया। उसका पति विदेश में है घर पर उसके ससुर मुखलाल यादव व उसकी सास रहती है। मृतका के पास एक वर्ष की बच्ची भी है। रात में पति से उसकी बात भी हुई थी। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन और गोला पुलिस दोनो मौके पर पहुच गयी। गोला पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरा कर शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया। प्राप्त बिबरण के अनुसार ग्राम बर्ला निवासी राम दुलारे यादव अपनी पुत्री कविता 26 की शादी गोला थाना क्षेत्र के ग्राम डाँड़वापार निवासी मुखलाल यादव के पुत्र जनार्दन के साथ 2018 जून में किया था। पति जनार्दन वर्तमान में सऊदी में है। बीती रात कविता अपने कमरे में छत की कुंडी में फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। कविता के पास एक वर्ष का बच्चा भी है। घटना की सूचना परिजनों ने उसके मायके वालों के साथ साथ पुलिस को दिया। सूचना पाकर उसके मायके के लोग व गोला पुलिस घटना स्थल पर पहुची। गोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए शव को पी एम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों का कहना है कि मृत्यु के कारण का पता सही चल जाय। अगर यह जान बूझ कर आत्म हत्या की है तो कोई बात नही अगर कारण कुछ और है तो हम विधिक कार्यवाही करेंगे। उधर गोला पुलिस उसके ससुर मुखलाल को अपने थाने पर पूछ ताछ के लिए ले गयी है।