गोरखपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह द्वारा लकडॉउन में मिली छूट के उपरांत दुकानों और बाजारों में बढ़ रही महिलाओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अंबेडकर चौराहा व विशाल मेगा मार्ट पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया गया। दुकानों पर खरीदारी कर रहे लोगों सहित दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्हें आपस में समाजिक दूरी बनाए रखने हेतु कहा गया, साथ ही उन्हें कहा गया कि अगर वह कानून का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।