ई-हास्पिटल के तहत चलेगी अस्पतालों में ओ.पी.डी., ऑनलाइन ओ.पी.डी. शुरू करने को लेकर मंडलायुक्त ने की बैठक

समाचार

गोरखपुरः मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में चिकित्सालयों में आनलाइन ओ.पी.डी. सेवा शुरू करने के संबंध में चर्चा करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सभी जनपदों के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साघीक्षक के साथ चिकित्सालयों का निरीक्षण कर वहां पर ई-हास्पिटल प्रारम्भ करने की तैयारी पर अपनी आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि ई-हास्पिटल होने से मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा और लोग घर से ही अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सालयों में आयेंगे जिससे जिकित्सालयों पर भीड़ में कमी आयेगी। उन्होंने आई.एम.ए. के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने संगठन के माध्यम से सभी प्रोईवेट चिकित्सालयों में भी आनलाइन ओ.पी.डी./ई-हास्पिटल की व्यवस्था को लागू करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में नाॅन कोविड इमरजेंसी मरीजों को भी देखा जाये इसमें किसी प्रकार की शिकायत न आने पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ने आनलाइन चिकित्सा के लिए बनाये गये साफ्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों में भीड़ न हो इसलिए तकनीक का प्रयोग करते हुए उक्त साफ्टवेयर को बनाया गया है जिससे लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर चारों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साघीक्षक एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *