गोरखपुरः 69 वे दिन बाल मजदूर दिवस केअवसर पर शिव राष्ट्र सेना प्रमुख ने रेलवे स्टेशन पे मजदूरी करने वाले बच्चो को पढ़ने लिखने से सम्बन्धित वस्तुओ का वितरण किया गया।संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारी डा. शिवाशीष गुप्ता, डा.स्नेह गुप्ता द्वारा बच्चो को उनकी मनपसंद चीज़े एवं मास्क भी वितरण किया गया।
शिव राष्ट्र सेना प्रमुख ने कहा कि आज बल दिवस मजदूर के दिन शिव राष्ट्र सैनिको ने मजदूरी करने वाले बच्चो को पढ़ने लिखने से सम्बन्धित वस्तुओ का वितरण करने के साथ साथ पढ़ाई से जुडी विशेष बातें बताई गई। प्रमुख ने कहा कि पढ़ाई से जुडी कोई भी जरूरत हो तो तुरन्त संपर्क करे, जिससे कि आप सभी की पढ़ाई कोई बँधाए ना आये।
इस अवसर पर नितेश कश्यप, अमन गुप्ता, सूरत सिंह, सुशील ओझा, विपिन श्रीवास्तव, संतोष गौतम, सौरभ निषाद, आदि लोग उपस्थित रहें।