एमएमएमयूटी में प्रवेश के लिये आवेदन करने का अंतिम मौका, अबतक निर्धारित सीट से डेढ़ गुना आये आवेदन

समाचार

गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून शाम 5 बजे समाप्त हो रही है। यह जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एस. पी. सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के दृष्टिगत दो बार आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाई गई थी जिससे कि अभ्यर्थी सुगमता से आवेदन कर सके। साथ ही लॉक डाउन के कारण उत्पन्न विषम परिस्थिति को देखते हुए अभ्यर्थियों को निशुल्क परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसकी अन्तिम तिथि 30 जून 2020 है।
अभीतक प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए प्रो. एस. पी. सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुल आवेदनों में सर्वाधिक लगभग 75% आवेदन बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्राप्त हुए हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रति सीट के सापेक्ष 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं जब कि बीटेक द्वितीय वर्ष लेटरल एंट्री में प्रति सीट के सापेक्ष 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एमबीए/एमसीए में प्रत्येक सीट के सापेक्ष यह संख्या 8 है। विश्वविद्यालय में प्रारम्भ किए गए एमएससी के नवीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कुल सीटों के सापेक्ष लगभग डेढ़ गुना आवेदन प्राप्त हुए हैं। अतः एमएससी में प्रवेश अन्य पाठ्यक्रमों की तुलना में अपेक्षाकृत ज्यादा सुगम है। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अन्य पाठ्यक्रमों जैसे बीबीए, एमटेक् हेतु प्राप्त आवेदनो की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। प्रो. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि 15 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है तथा इसको अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। पीएचडी के अतिरिक्त अन्य सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 25 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी जबकि पीएचडी हेतु प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई को केवल गोरखपुर शहर में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *