विश्व रक्तदाता दिवस पर किया रक्तदान

समाचार

गोरखपुरः विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्व प्रेरणा से 14वी बार स्वैच्छिक रक्तदान बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने किया।
दुर्गेश त्रिपाठी कोरोना महामारी के दौरान महानगर मे रक्त की कमी न हो इस हेतु से कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं जहाँ दर्जनों युवक रक्तदान कर चुके हैं। वही आज विश्व रक्तदाता दिवस पर भी जिला अस्पताल पहुँच कर बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने चार सहयोगियों के साथ रक्तदान किया। कहा कि आज हम बहुत खुश है कि जो हमे रक्तदान करने का अवसर मिल रहा है, रक्तदान को महादान कहा जाता है। जरूरतमंदों के लिए रक्तदान निश्चय ही करना चाहिए। क्योंकि रक्त खरीदा और उत्पादन नहीं किया जा सकता है। रक्त की आवश्यकता आपातकाल में कभी भी और किसी को भी हो सकती है। वहीं थैलेसेमिया और एनिमिया जैसी रक्त संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह अनिवार्य हो जाता है। इन दिनों संपूर्ण विश्व सहित भारतवर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के दौर से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही यातायात संसाधन क्षेत्र एवं रक्त-दान एवं भंडारण प्रक्रिया में भी आंशिक रूप से प्रभाव पड़ा है। इसे देखते हुए एहतियाती तौर पर कदम उठाकर विशेष रक्तदान शिविर का अभियान भी हमने चलाया है। ऐसे में जरूरतमंदों के लिए समय समय पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए हम लोग रक्तदान स्वास्थ्य विभाग के नियमों के तहत कर रहे है तथा लोगों से अपील भी की है कि वे रक्तदान-महादान अवश्य करें। यह पूरी तरह से सुरक्षित और स्वयं को भी स्वस्थ रखने के लिए अनुकरणीय है।
रक्तदान करने से दोहरा लाभ होता है। इसके लिए निधार्रित मापदंड में जांच उपरांत किए गए रक्तदान से रक्तदाता के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है साथ ही रक्त प्राप्त करने वाले का जीवन भी दीर्घायु होता है रक्तदान शिविर के पश्चात कई बार रक्तदान करने के लिए परिषद के कार्यकर्ता दुर्गेश त्रिपाठी 14 बार, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी 56 बार, मनोज गोंड़ 22 बार, विजय खेमका मुकेश दुआ 14 बार, अभिषेक चटर्जी 22 बार, धीरज सिंह 20 बार समेत कई लोगों को ए. डी., सीएमओ, प्रभारी रक्त बैंक एवं अन्य जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में अन्य नौजवानों में भी रक्तदान किया तथा जिला रक्त बैंक गोरखपुर के टीम संपूर्ण हाइजीन का एवं सैनिटाइजेशन का ख्याल रखते हुए रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *