गोरखपुरः एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष ओझा के नेतृत्व में रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई हेतु विरोध प्रदर्शन किया गया। मनीष ओझा ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया। लेकिन मैं बताना चाहता हूं हम सभी को यदि सेवा कार्य व जन हितैषी कार्य करने हेतु गिरफ्तार किया जाएगा तो ऐसी गिरफ्तारी हम सभी देने के लिए तैयार हैं।
एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष प्रकर्ष पांडेय व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विख्यात भट्ट ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई जल्द से जल्द नहीं की गई तो हम सभी अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे।
विरोध प्रदर्शन में विख्यात भट्ट, प्रखर पांडे, आशीष अग्रहरी, अमित मिश्रा, प्रबोध पांडे, सुजल यादव, धनंजय सिंह यादव, राज उपाध्याय मौजूद रहे।