गोरखपुर: एसएसपी गोरखपुर के द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों एवं अपराध के रोकथाम के क्रम में सिटी एस पी एवम क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में थाना शाहपुर के प्रभारी सुधीर सिंह को बड़ी सफलता हासिल हुई बीते 3 जून को पादरी बाजार के स्टर्नपुर निवासी कालीमुन्निशा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले में 2 वांछित शूटर गिरफ्तार हुए। दोनो की पहचान नायब अली पुत्र रज्जाक अली, निवासी मौइली थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर एवं मुहम्मद इफ्तखार उर्फ गुड्डू मिया पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी रामधाम मन्दिर बंगहा नम्बर1 के रूप में हुई। अभियुक्तो के पास से 1 अदद तमंचा 12 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर एवं 1अदद हीरो होंडा ग्लैमर गाड़ी भी बरामद हुई।