गोरखनाथ पुलिस को है गुमशुदा माँ बेटी की तलाश

समाचार

घर से दवा लेने निकली माँ और बेटी 5 जून से है लापता

गोरखपुर: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निकट विरिन्दावन कॉलोनी गोरखपुर के रहने वाले राघवेंद्र चौहान उर्फ रामु की पत्नी दिनांक 05.06.2020 से अपने घर से 8 वर्षीय बेटी को लेकर दवा लेने निकली थी लेकिन अभी तक माँ बेटी का कोई पता नही चला परिवार वाले बहुत खोजबीन किये लेकिन दोनों का कही कोई पता नही चला गोरखनाथ थाना पर माँ बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है गोरखनाथ थाने के सब इंस्पेक्टर शम्भू प्रसाद साहनी लगातार इनको खोजने के लिए लोगो से सम्पर्क कर रहे है लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली है अगर किसी को भी माँ बेटी की कोई सूचना मिलती है तो गोरखनाथ थाने पर सूचना देने की कृपा करें आप सबकी मदद से एक बिछड़ा हुआ परिवार फिर एक हो सकता है। कॉन्टेक्ट नंबर– 6387326602 , 8917757882

थाना प्रभारी गोरखनाथ– 9454403511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *