गोरखपुर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर ने बताया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार क्रमशः कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी थाना शाहपुर ग्राम बैलो थाना पिपराइच एवं महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 3 स्थित पवन बिहार में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये गये है। जिसके दृष्टिगत पवन बिहार एवं कृष्णानगर प्राइवेट कालोनी के क्षेत्रों के 250 मीटर परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन तथा 500 की परिधि क्षेत्र को बफर जोन तथा ग्राम बैलो के 400 मीटर परिधि क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन एवं 700 परिधि क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए उक्त परिधि सीमा को सील करते हुए उक्त परिधि सीमा में आम जन मानस का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुराज जैन भी रहे मौजूद।