गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बशारतपुर में कोरोना मरीज मिलने की सूचना पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार उक्त परिधि क्षेत्र में जनामनस की रोजमर्रा के सामानों की बिक्री/आपूर्ति प्रतिष्ठानों को खोलकर किये जाने हेतु निर्गत समस्त आफलाइन एवं आनलाइन ई-पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उक्त क्षेत्रों की नियत परिधि क्षेत्र में किसी भी तरह की दुकाने खोलना अथवा आवागमन (एम्बुलेंस मजिस्ट्रेट के राजकीय वाहन अथवा पुलिस के संबंधित अधिकारियों के वाहन कोराना वारियर्स को छोड़कर) को पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए सोशल डिस्टेंसिंग जरूर पालन करें बहुत ही इमरजेंसी होने पर घर से बाहर निकले।