गोरखपुर: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के सरपतहा मोड़ के कबीर टोला के समीप आज शुक्रवार की सुबह कैम्पियरगंज पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा व दो कारतूस 315 बोर के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर अपराधियों पर लगाम कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान में कैंपियरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के एसआई राम प्रवेश सिंह व एसआई अनूप मिश्रा मय हमराही क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे। शुक्रवार की भोर में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सरपतहा मोड़ पर एक संदिग्ध युवक खड़ा है, इस पर पुलिस टीम ने सटीक सूचना स्थल पर पहुंचा तो एक युवक खड़ा था और पुलिस को देखते ही कन्नी काटने लगा, इस पर पुलिस को शक हुआ तो युवक की तलाशी लेने लगे। तलाशी के दौरान एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक मिस कारतूस 315 बोर मिला।पुलिस के पूछताछ में युवक की पहचान समीर उर्फ नूर आलम पुत्र अनवर अली, शनिचरहिया बाजार, मछलीगांव थाना कैंपियरगंज बताया। पुलिस ने युवक के विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शातिर बदमाश वर्ष 2016 में महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना से लूट के मुकदमे में जेल जा चुका है।