गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली गरीब कल्याण रोजगार अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए शुभारंभ किया। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को प्रधानमंत्री ने रिमोट द्वारा बिहार के खगड़िया जिले के ब्लॉक बेलदौर के गांव तेलिहार से शुरुआत की।इस अभियान में बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान झारखंड और ओडिशा इन 6 राज्यों को चुना गया है इन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के साथ जुड़े रहे इन प्रदेशों के चुने गए 116 जिलों के जिलाधिकारी सीडीओ एवं संबंधित अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़े रहे गोरखपुर एलआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन सीडीओ हर्षिता माथुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व श्रमिक मजदूर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े रहे।