गोरखपुर: गोरखनाथ थाना क्षेत्र के चक्सा हुसैन गली नंबर 3 में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर क्षेत्र को सील कर दिया गया है सोमवार को सुबह उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण किया।
हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित होने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने टीम को भेजकर क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया।
एस डी एम सदर ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वालों को निर्देशित किया कि वह अपने घर से बाहर ना निकले आवश्यक जरूरी सेवाओं के लिए ऑनलाइन के जरिए खरीदारी कर सकते हैं। वही ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हॉटस्पॉट क्षेत्र का सख्ती से पालन करें किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर प्रवेश ना होने दें। आवश्यक सेवाएं जैसे दूध सब्जी वाले का रिकॉर्ड रजिस्टर में मेंटेन किया जाए।