गोरखपुर । 24 जून को प्रस्तावित क्षेत्रीय वर्चुअल रैली के संपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी एवं संचालन हेतु रैली संचालन व्यवस्था की टीम का गठन किया गया है। क्षेत्र एवं सभी 12 जिलों में कार्यक्रम प्रमुख बनाए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है। संपूर्ण कार्यक्रम प्रमुख क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क योजना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनोद राय, विचार परिवार से संपर्क योजना क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी प्रेरक मिश्रा, प्रत्येक बूथ से 50-50 की संख्या में लोगों को जोड़ने की योजना क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, मोर्चा, प्रकोष्ठ, प्रकल्प, विभाग से संपर्क योजना क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र प्रताप राव, सरकार द्वारा नामित कार्यकर्ताओं से संपर्क की योजना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिन्हा, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों से संपर्क की योजना क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम, एवं प्रचार योजना प्रमुख,
क्षेत्रीय मंत्री विश्वजीताशु सिंह आशु, एवं क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी
आईटी प्रमुख क्षेत्रीय संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया को बनाया गया है।