चिलुआताल पुलिस ने दो शातिर चोरो को टैक्टर सहित किया गिरफ्तार

समाचार

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र मजनू चौकी अंतर्गत मोहम्मदपुर माफी निवासी रामजी यादव का ट्रैक्टर ड्राइवर पवन निषाद अपने गांव गुरु नगर पंचायत भवन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौकी मजनू अंतर्गत रोड पर खड़ा करता था वही से स्वराज ट्रैक्टर यूपी 53 सीएम 6292 जो 22 जून को रात में लगभग 2 बजे चोरी हो गया. जिसका मुकदमा 196/ 2020 धारा 379 थाना चिलुआताल में 23 जून 2020 को पंजीकृत किया गया। ट्रैक्टर चोरी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता एसपी उत्तरी अरविंद कुमार पांडे सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी चिलुआताल ने देते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर स्थान व समय बदल बदल कर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जरिए मुखविर चोरी किए गए वाहनों व रोटावेटर के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही थी। उसी परिपेक्ष में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल संजय मिश्रा के निर्देश पर उपनिरीक्षक छोटे लाल चौकी प्रभारी मजनू अपने हमराहीयों के साथ मोहरीपुर में संदिग्धों की तलाश कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर उसकी निशानदेही पर फर्टिलाइजर गेट थाना चिलुआताल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों पवन कुमार निषाद पुत्र अर्जुन निषाद निवासी गुरु नगर थाना चिलुआताल कुलदीप प्रजापति पुत्र रामधनी निवासी अवरही थाना कप्तानगंज कुशीनगर को गिरफ्तार किया। जिनकी तलाशी लेने पर 2 अदद महंगे एंड्रॉयड फोन मिला. इन दोनो से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मजनू चौकी अंतर्गत पंचायत भवन पूर्व माध्यमिक विद्यालय से ट्रैक्टर मय रोटावेटर चोरी कर रामनगर कडजहा इंडियन आयल पेट्रोल पंप के बगल में खड़ा किये है जिसकी कीमत लगभग साडे चार लाख रुपए है।. जिसको चिलुआताल पुलिस व मजनू पुलिस तत्काल मौके पर जाकर टैक्टर व रोटावेटर बरामद कर लिया। गिरफ्तारी करने वाले टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा थाना चिलुआताल उपनिरीक्षक छोटे राज चौकी प्रभारी मजनू उपनिरीक्षक घनश्याम उपाध्याय चौकी मजनू हेड कांस्टेबल राघवेंद्र चौकी मजनू सुरेंद्र नाथ तिवारी चौकी मजनू कांस्टेबल संग्राम सिंह यादव चौकी मजनू कांस्टेबल सुरेंद्र भास्कर चौकी मजनू शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *