गोरखपुर: सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग, गोरखपुर के आचार्यों के साथ विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के शिक्षण ऐप LMS से ऑनलाइन जुड़ रूबरू हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आप सभी आचार्यों से जुड़ना मेरा सौभाग्य है। सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग से मेरा पुराना नाता रहा है।
उन्होंने वर्तमान कोरोना संकट के दौरान पक्कीबाग के आचार्य / आचार्याओं द्वारा छात्रों को दिया जा रहे ऑनलाइन शिक्षण के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस चुनौती व जोखिम भरे वातावरण में “दो गज दूरी और मास्क जरूरी” का पालन करते हुए हमें शिक्षण कार्य करना है। भविष्य में कोरोना संकट को देखते हुए हम किस प्रकार से शिक्षण कार्य को और प्रभावी बना सकते हैं इस पर उन्होंने आचार्यों से सुझाव भी माँगा। अंत में उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।
इसके उपरान्त प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह जी के द्वारा मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय शिक्षा संयोजक योगेश, प्रदेश निरीक्षक कमलेश सिंह, उप प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव, अमित कुमार पाण्डेय सहित विद्यालय के समस्त आचार्य व आचार्या बहने उपस्थित रहे।