गोरखपुर: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी द्वारा आयोजित 20 दिवसीय अवधी एवं भोजपुरी संस्कार गीतों की ऑनलाइन कार्यशाला के समापन समारोह पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा की भोजपुरी लोक परंपरा और संस्कृति हमारी पहचान है इस को संरक्षित करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है इसके लिए संगीत नाटक एकेडमी एवं राकेश श्रीवास्तव को दिल से बधाई एवं शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर गोरखपुर के सदर सांसद एवं फिल्म सुपर स्टार रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी में बहुत ही मिठास है इसे कुछ लोग गंदा कर दिये है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह नई पीढ़ी अपने पारम्परिक गीतों के प्रति इतना उत्साहित है निश्चित ही हम सब भोजपुरिया को अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। कार्यशाला के समापन अवसर पर संगीत नाटक एकेडमी की अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा पांडे ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि इन सारे संस्कार गीतों को रिकॉर्ड करके उसको संरक्षित किया जाए जो आने वाली पीढ़ियों को एक उपहार के रूप में प्राप्त होगी कार्यशाला के निर्देशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा प्रयास है पूरे प्रदेश में अवधी एवं भोजपुरी संस्कार गीतों को संरक्षित किया जाए और नए प्रतिभाओं को इससे जोड़कर संस्कार गीत, मौसम गीत, श्रमगीत इन सभी गीतों का एक संकलन तैयार किया जाए।