गोरखपुर: बेतियाहाता में पूर्व वित्त राज्य मंत्री के नेतृत्व में लोकतंत्र सेनानी के तमाम कार्यकर्ताओं ने 25 जून यानी आज के दिन आपातकाल को याद करते हुए मनाया काला कानून दिवस और 25 जून 1975 के दिन क्या हुआ उसकी जानकारी दी। आप को बता दे कि हर साल 25 जून को देश के आपातकाल के लिए याद किया जाता है। 1975 में इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को ब्लैक डे यानी काला कानून दिवस के रूप में मनाती है। काला कानून दिवस’ के दौरान पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने लोकतंत्र सेनानी सेवा संस्था के लोग और कार्यकर्ता को आपातकाल के बारे में बताया।