गोरखपुर: निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा का शासन द्वारा कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तबादला कर दिया गया है। पुलिस लाइन मेस सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निवर्तमान पुलिस अधीक्षक यातायात का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक व सीओ ने विदाई दी। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा की 11 नवंबर 2017 को यातायात एसपी के पद पर कार्यभार ग्रहण करते हुए सीएम सिटी में अपने पदों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को नए-नए ट्रैफिक नियमों का प्रयोग करते हुए सुचारू रूप से संचालित किया। जो गोरखपुर वासियों को सदैव याद रहेगा। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी गोला श्याम देव आर आई उमेश दुबे आदि लोगों ने निवर्तमान विदाई दी।।।