गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन के वाइट हाउस सभागार में पास्को एक्ट की कार्रवाई को लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान पास्को एक्ट के तहत किए जाने वाली कार्रवाई में तीव्रता लाने के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही गई। इस दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन अमित प्रताप सिंह विशेष लोक अभियोजन विजेंद्र सिंह एसपी साउथ अरविंद कुमार पांडे एसपी नॉर्थ विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित सभी क्षेत्राधिकारी व एसआई मौजूद रहे।