गोरखपुर: समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों के संचालन हेतु जिला स्वास्थय समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण माह की जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोरखपुर की अध्यक्षता में की गई है। बैठक में सीएमओ डॉ एसके तिवारी जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ रामेश्वर डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया पशू चिकित्सा अधिकारी डीके शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।