इंटर के छात्र अभिषेक सिंह ने 87.40 प्रतिशत अंक पाकर गोरखपुर जनपद में प्राप्त किया पहला स्थान

समाचार

गोरखपुर: ए.एन.सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल बलुआ सिहोरवा गोरखपुर इंटर के छात्र अभिषेक सिंह रोल नंबर 2405635 से 437 नम्बर 87.40 प्रतिशत पाकर अपने यूपी बोर्ड की परीक्षा में गोरखपुर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्र अभिषेक सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह छात्र शुरू से मेधावी छात्र के रूप में कक्षाओं में रहता था विद्यालय में उचित मार्गदर्शन तथा उत्कृष्ट शिक्षा का एक प्रमाण छात्र ने आज प्रथम स्थान प्राप्त कर दिया है छात्र की सफलता के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने शुभकामना देते हुये कहा कि आगे भी इसी तरह उच्च स्थान प्राप्त करता रहे। छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि मैं इस विद्यालय में कक्षा 9 से पढ़ रहा हूँ और अपने परीक्षा फल से बहुत खुश हूं इसका पूरा श्रेय मै अपने माता-पिता व गुरुजनों को देना चाहता हूं क्योंकि बिना अपने गुरुजन के मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता मुझे खुशी है कि मैंने अपने गांव अपने क्षेत्र और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मै आगे भी प्रयास करूंगा की मै इसी तरह अपने गांव व शहर ही नहीं बल्कि अपने राज्य अपने देश का भी नाम रोशन करू अभिषेक ने कहा कि अभी उसे और मेहनत करना है जिससे की देश के लिए कुछ कर सके उनकी इच्छा है की वो सिविल सेवा परीक्षा मे चयनित हो कर देश की सेवा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *