विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई

समाचार

गोरखपुर: विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी त्रिवेणी प्रसाद वर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सीआरओ चंद शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में एक होटल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों व शुभचिंतकों ने सेवानिवृत्त विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को भावनात्मक विदाई दी। इससे पूर्व सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा एसीएम सुरेश राय उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर विनय पांडेय सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ व शुभचिंतकों द्वारा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को अंगवस्त्रम् मोमेन्टो बुकें आदि देकर तथा पुष्पमाला पहनाकर विदाई दी। सीआरओ ने विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री वर्मा विनम्र स्वभाव मृदुभाषी होने के साथ साथ सभी से सामंजस्य बनाये रखते हुए न्यायिक कार्यों को जिस खूबसूरती से निर्वहन करते रहे हैं यह हम सबके लिए अनुकरणीय है। सीआरओ श्री मिश्रा ने कहा कि शासकीय दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन करना एक बड़ी चुनौती होती है परन्तु विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने जिस सहजता और धैर्य के साथ परिस्थितियों से सामंजस्य स्थापित कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अधिवर्षता पूर्ण किया है वह निश्चित रूप से हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उनके शासकीय सेवाओं की अवधि शानदार रही है उसी प्रकार पारिवारिक जीवन में भी कामयाबी उनके कदम चूमेगी।
सेवानिवृत्त विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि वह 6 अगस्त 1984 में पहली तैनाती जनपद गोरखपुर में आवास विकास परिषद में कार्यालय सहायक के पद हुई थी। उसके बाद विभिन्न जनपदों में अपनी सेवा देते हुये गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर रहते हुये विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो रहे है ।
मूलरूप में जनपद सुल्तानपुर के रतनपुर ग्राम के निवासी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने बताया कि लम्बी शासकीय सेवा अवधि के उपरान्त जिस जनपद से अपनी सेवा शुरू किया था उसी गोरखपुर सीएम सिटी से सेवानिवृत्त होना गौरवपूर्ण हमारे लिये रहा विदाई समारोह में एसएलओ ऑफिस के सभी अधिकारी कर्मचारी व शुभचिंतक गर्मजोशी के साथ विदाई दी विदाई समारोह में श्री वर्मा के परिवार के सभी सदस्य मौजूद भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *