इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं का भी हाईस्कूल में रहा दबदबा, बुशरा एजाज ने प्राप्त किया 86% अंक

समाचार

गोरखपुर। इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिणाम पर प्रधानाचार्य नाहिद आसिम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में 86% अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। 80% से अधिक अंक 9 छात्राओं का रहा । छात्राओं की मेहनत के साथ-साथ स्कूल से मिले पढ़ाई के माहौल और हौसला अफजाई से नतीजे काफी अच्छे आए और हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक छात्राओं के आए। प्रधानाचार्य नाहिद आसिम ने कहा कि इमामबाड़ा मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी बुशरा एजाज पुत्री एजाज अहमद ने 86% कुमारी अनीशा कनौजिया पुत्री राधेश्याम कनौजिया ने 85% कुमारी फात्मा जोहरा पुत्री मोहम्मद अहमद 83% कुमारी अनस सगीर पुत्री सगीर आलम ने 82% कुमारी शरीश शकील पुत्री अकील अहमद ने 81% कुमारी रफत बानो पुत्री अब्दुल गफ्फार 81% कुमारी फजा इमाम पुत्री शाह आलम ने 81% कुमारी शमसिजा खातून पुत्री अबरार अली 81% और कुमारी इलमा फारुक पुत्री मोहम्मद फारुक ने 80% अंक पाकर स्कूल का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंक देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है बच्चों की मेहनत के साथ साथ स्कूल से मिली पढ़ाई के माहौल और हौसला आफजाई से नतीजे अच्छे आए आगे मुस्तकबिल में इंशा अल्लाह और बेहतर नतीजे की बहुत उम्मीद है मेरी दुआ हमेशा बच्चों के साथ रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *