गोरखपुर: लखनऊ के पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरखपुर के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में संबंधित अधिकारियों से कहा कि 1 जुलाई से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान का स्थानीय जनप्रतिनिधि को आमंत्रित कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए अभियान का वृहद प्रचार प्रसार किया जाए वही कोविड-19 की रोकथाम और जागरूकता के प्रति लोगों के बीच जाकर लोगों को इस गंभीर बीमारी के विषय में जागरूक करें साथ ही वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में लगाए जाने वाले वृक्षों की देखभाल और उसके भरण पोषण की व्यवस्था को संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें जिससे वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.
इस दौरान एडीजी दावा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर डीआईजी राजेश मुंडक जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत तिवारी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश डीएफओ अविनाश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।