गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह के निर्देशन में राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय व नौसढ चौकी इंचार्ज अवधेश मिश्रा ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास गाड़ियों पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान मौके पर ही गाड़ी पर लगी काली फिल्म को उतारा गया और गाड़ी का चालान किया गया।
गौरतलब है कि कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार के निर्देश पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन ना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है ऐसे में बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले वरना आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।