गोरखपुर: मीडिया से बात करते हुए गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने बताया कि नेपाल की सरहदों पर विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है सरहद के इलाकों में उसके तस्वीर को चस्पा कर दिया गया है उसकी सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा और नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने बताया कि पुलिस पूरी तरीके से सरहद पर चौकस है अगर वह भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।