गोरखपुर: कैम्पियरगज थाने के अंतर्गत महावनखोर चौराहे के समीप सोकनी तिराहे पर गोरखपुर की तरफ तेजी से आ रही मारुति कार व मोटरसाइकिल में हुई जबरजस्त टक्कर।
टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक संतोष यादव पुत्र रामसुमेर यादव फरेन्दा का रहने वाला व अरविंद यादव पुत्र रामअवध यादव गोपालापुर के बताये जा रहे है जिसमे एक को गंभीर चोटें आई वही कार में सवार दो युवक जिसको मामूली चोटें आई है जिनका नाम आला यादव पुत्र रामकिशोर यादव लखनापार सहजनवा बताया जा रहा है वही इस घटना को ततपरता दिखाते हुए कैम्पियरगज थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंग के द्वारा घायलों को उपचार के प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कैम्पियरगज भेजा गया।