गोरखपुर: चौरी चौरा थाने का निरीक्षण आज क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित कुमार शुक्ला द्वारा किया गया जिसमें सर्वप्रथम थाना परिसर में सलामी शस्त्र के पश्चात कार्यालय में अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया उसके बाद प्रक्षिक्षू उप निरीक्षको का कार्यवाही रजिस्टर का अवलोकन सिपाहियों का प्रत्येक
बीट रजिस्टर चेक किया गया। साथ ही साथ मेस व बैरक उपनिरीक्षक आवास कम्प्यूटर कक्ष निरीक्षण कर थाना कैम्पस रजिस्टर अभीलेख का निरीक्षण तथा गाड़ियों का रख रखाव का किया गया आपको बताते चले कि क्षेत्राधिकारी कैंट गोरखपुर द्वारा समस्त पुलिस कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव हेतु जानकारी दी गई और वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित बचाव के लिए जानकारी दी गई, कोरोना डेस्क का निरीक्षण किया गया पूरा थाना परिसर में घूम कर साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया इस दौरान चौरी चौरा थाना प्रभारी सुर्यभान सिंह, हेड कांस्टेबल अमित, शैलेश चौहान, दिवाकर सहित आदि लेडीज पुलिस बल मौजूद रहे।