गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं नोएडा के लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह ने गोरखपुर में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को शक्तिशाली एवं समृद्ध साली बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तो वही उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार हर वर्गों का ख्याल करते हुए लाभकारी योजनाओं के माध्यम से हर तबके को राहत पहुंचा रही है, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए भी मोदी सरकार और योगी सरकार हर स्तर पर लगी हुई है। कोरोना संकट के कारण देश में हुए लॉकडाउन से आर्थिक विकास की गति प्रभावित हुई है जिसको फिर से पटरी पर लाने के लिए मोदी ने 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देकर आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है तो वही वोकल फॉर लोकल का नारा देते हुए स्वदेशी को बढ़ावा देने का कार्य करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश महामंत्री ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने जनधन खाता धारकों को 3 माह तक सहायता राशि उनके खाते में पहुंचाने का कार्य किया तो वहीं मनरेगा की मजदूरी को भी बढ़ाकर उन्हें सहायता देने का कार्य किया है मोदी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को फ्री राशन देने की व्यवस्था 3 माह की थी इसके बाद उसे बढ़ाते हुए 5 माह और फ्री राशन देने की घोषणा कर गरीबों की मदद की है। देश के कुल 80 करोड़ लोगों को अन्न पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। मोदी ने वन नेशन वन राशन कार्ड की भी व्यवस्था बनाकर देश के लिए गरीबों के लिए बड़ा काम किया है वहीं 70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी करवाते हुए किसानों को सहायता किया है कृषि के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं देने के लिए मोदी जी ने हर संभव कार्य किए हैं।
पंकज सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है भय भूख भ्रष्टाचार गुंडागर्दी माफिया गिरी के समूल नाश के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर संकल्पित है अमन शांति एवं भयमुक्त जीवन देने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है।