एडीजी एटीएस/नोडल अधिकारी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ की बैठक

समाचार

गोरखपुर: एडीजी एटीएस कोविड-19 कोरोना नोडल अधिकारी शहर में बढ़ती कोरोनावायरस की रोकथाम व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ एनेक्सी सभागार में की बैठक एडीजी एटीएस ध्रुव कांत ठाकुर समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण को थाने में आने से रोकने और पुलिस को संक्रमण से बचाने के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। एडीजी ने कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन करने और अनुपालन कराने दोनों बिदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। एनेक्सी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिग में एडीजी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व आगामी त्योहार को लेकर जरूरी बिदुओं पर विचार विमर्श किया। मीटिग में उन्होंने पुलिस कार्रवाई सैनिटाइजेशन मास्क न पहनने वालों पर हुई कार्रवाई आदि के बारे में समीक्षा की। टॉपटेन अपराधियों गुंडा माफियाओं को सूचीबद्ध कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एडीजी ने रात्रि भ्रमण के दौरान कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया।


आने वाले फरियादी की थर्मल स्कैनिग करने का निर्देश दिया। मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कोरोना संक्रमण से बचने और लोगों को जागरूक करते रहने का आह्वान किया। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा श्रीमती रचना मिश्रा क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू अरुण कुमार सिंह एसएसपी वाचक अनुविंद्र पांडेय एसएससी सीए बाबू बसंत दुबे एसएसपी पीआरओ विवेक शुक्ला आर आई उमेश दुबे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *