गोरखपुर: उरुवा थाना अंतर्गत 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति अरविंद कुमार मौर्या पुत्र राम पलट मौर्य निवासी हरिजनपुर थाना उरुवा का निर्मम हत्या घात लगाकर उमेश मौर्य पुत्र श्री राम मौर्य निवासी बरियार थाना गोला जनपद गोरखपुर वगैरह द्वारा कर दिया गया था जिस घटना के मुख्य अभियुक्त उमेश मौर्य को तत्काल पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली थी इस घटना में लिप्त अब तक पुलिस द्वारा चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है मृतक अरविंद कुमार मौर्य पुत्र राम पलट मौर्या की पत्नी अपने परिवार के अन्य सदस्यों व गांव के अन्य महिलाओं के साथ आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि कोई अभियुक्त अभी तक गिरफ्तार नही हुआ जो कि पुलिस द्वारा अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। धरना प्रदर्शन करने से पहले से मौजूद क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह धरना प्रदर्शन कर रहे महिलाओं से वार्ता कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कराई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवारजनों को आश्वस्त किया कि बचे हुए अभियुक्तों को बहुत ही जल्द पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करेगी जो पुलिस अपनी कार्रवाई निष्पक्ष कर रही है।