गोरखपुर: कलाकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित एकल अभिनय प्रतियोगिता में शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अशोक महर्षि द्वारा निर्मित, निर्देशित एवं अभिनित हास्य शार्ट फिल्म ” गड़बड़ पाठशाला ” को राज्य स्तर पर सर्व श्रेष्ठ प्रथम पुरस्कार घोषित कर रूपये 3000/- पारितोषिक धनराशि प्रदान किया गया है। इससे पूर्व वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में जारी लाक डाउन के समय -” बनी शार्ट फिल्म “कोरोना जंग ” के नाम से 16 कड़ी का शार्ट फिल्म धारावाहिक बनाकर दर्शकों को जहां एक ओर कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया तो वहीं अपने हास्य अभिनय के माध्यम से स्वस्थ मनोरंजन करने का अवसर मिला, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा देश एवं विदेश के हजारों प्रशंसकों द्वारा फेसबुक व ह्वाट्सएप के माध्यम से की गयी। इसी माह उल्लास मल्टीमीडिया फाउंडेशन, बरेली के सौजन्य से आयोजित मोबाइल शार्ट फिल्म प्रतियोगिता में इनके द्वारा निर्मित एवं अभिनित हास्य व्यंग फिल्म -“वर्क फ्राम होम ” को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। दोनों पुरस्कृत फिल्म के सम्पादन में युवा रंगकर्मी राधेश्याम गुप्ता ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। रंगमंच, रेडियो, दूरदर्शन व फिल्मो मेंअपने अभिनय, लेखन के उपरान्त फिल्म निर्माण करने हेतु प्रेरणा देने वाले अपने शुभचिंतकों के प्रति इन्होंने ह्रदय से आभार प्रकट किया है।