गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने थाना कोतवाली व तिवारीपुर थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था एवं आपराधिक रिकार्डो को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर बनाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क पर आने वाले सभी आगंतुकों का थर्मल स्क्रीनिंग और टेंपरेचर देखने के बाद ही थाने के अंदर प्रवेश दिया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। रक्षाबंधन व ईद उल अजहा त्यौहार में लॉकडाउन को देखते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा की शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका अनुपालन कराना हम लोगों की जिम्मेदारी है। अभी भी गोरखपुर जनपद में 950 से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज है और दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी हम सभी को इसका पालन करना चाहिए। जिससे कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा जा सके एवं शेरनी दस्ता को ब्रीफ किया। इस अवसर पर एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।