गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालिदास मार्ग लखनऊ आवास से ईदउल अजहा, रक्षाबंधन, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम, जन्माष्टमी और 15 अगस्त को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग की। सीएम योगी ने कहा कि कोविड़-19 जैसे महामारी से आप लोग चार महीनों से अपने दायित्वों की पूर्ति करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी कर रहे उसी तरह ईदउल अजहा, रक्षाबंधन, अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम, जन्माष्टमी और 15 अगस्त जैसे पांच पर्वो को सकुशल संपन्न कराते हुए अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में डीआईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोडक डी राव मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव अपर आयुक्त अजय कान सैनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।