गोरखपुर: जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में सदभावना समिति के धर्मगुरु व समाजसेवियों के साथ बैठक कर मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सीडीओ इंद्रजीत सिंह पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम वित्त राजेश कुमार श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव एसडीएम सदर विपिन कुमार एसडीएम खजनी सुरेश राय एसडीएम कैंपियरगंज अरुण सिंह एसडीएम चौरी चौरा अर्पित गुप्ता तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दिक्षित सभी सीओ तथा सभी थाना प्रभारी तथा सभी धर्मों के धर्मगुरु व समाजसेवी मौजूद रहे।