संविदा विद्युत कर्मचारी की बिजली ठीक करते समय अचानक सप्लाई आने से दर्दनाक मौत

समाचार

गोरखपुर: शाहपुर थाना अंतर्गत फेज प्रथम राप्ति नगर पावर हाउस रोड अंबेडकर स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर पोल पर संविदा कर्मचारी द्वारा बिजली ठीक करते समय अचानक बिजली की सप्लाई आ जाने से खोराबार थाना के अंतर्गत कुरमौल केवटलिया निवासी 40 वर्षी शिवचरण की मौत हो गई। यह घटना सुबह 10 :30 बजे के आसपास ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़कर कार्य करते समय घटी। मौत की सूचना पाते ही क्षेत्रीय पार्षद एवं पूर्व उपसभापति छोटू सिंह तथा क्षेत्र लेखपाल तारकेश्वर व शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शिवचरण की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। शिवचरण के अन्य साथियों ने बताया कि ठेकेदार मनीष मिश्रा के अंडर में शिवचरण कार्य करता था, घटना घटित होने के बाद मनीष को सूचना दी गई, लेकिन देर तक मनीष घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों द्वारा पावर हाउस से राप्ती नगर फेज प्रथम के ट्रांसफार्मर को ठीक करने हेतु शटडाउन लिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लाइनमैन पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था अचानक पोल पर झुलसने लगा जिसे उसकी मौत हो गई। घटना बहुत ही हृदय विदारक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *