गोरखपुरः प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोविड-19 कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो की जांच करने हेतु आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) के जरिए कोरोना संभावित व्यक्तियों की स्वैब जांच की जा रही है। एमएमयू के माध्यम से आज कलेक्ट्रेट परिसर मे मेडिकल मोबाइल यूनिट से चेकअप किया गया। इस अत्याधुनिक उपकरण सेलर मेडिकल मोबाइल यूनिट के जरिए 1 घंटे के अंदर पॉजीटिव या नेगेटिव की रिपोर्ट प्राप्त हो जा रही थी। यह सुविधा प्रदेश सरकार गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी की मांग पर उपलब्ध कराई है।