गोरखपुरः गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मधुसूदन सिंह के आकस्मिक निधन पर समूचे चिकित्सालय में शोक की लहर। उनकी आत्मा की शांति हेतु चिकित्सालय परिसर में शोक सभा अयोजन किया गया। शोक सभा मे चिकित्सालय के निदेशक डॉ. के. पी. बी. सिंह ने बताया की डॉ. मधुसूदन सिंह सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर वर्ष 2004 से कार्यरत थे। डा. मधुसूदन सिंह जी का आकस्मिक एवं असामयिक मृत्यु 13 अगस्त दिन गुरुवार को हो गया। उनके निधन पर गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय परिवार शोक संतप्त एवं दुःखी है। निदेशक ने बताया कि डा. मधुसूदन सिंह एक कर्मठ, दृढ- निश्चयी एवं कर्तव्य परायण के धनी व्यक्ति थे तथा चिकित्सालय के प्रत्येक क्रिया-कलाप पर उनकी दृष्टि रहती थी। उनका निधन चिकित्सालय के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। शोक सभा में चिकित्सालय के निदेशक ब्रिगे. डॉ. के. पी. बी. सिंह, अपर निदेशक डॉ. कामेश्वर सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सी.एम. सिन्हा, ए.सी.एम.एस. डॉ. देवी प्रसाद, डॉ राकेश तिवारी, डॉ.आर.पी. पाण्डेय, डॉ. एस.के.शर्मा, डा. संजीव शर्मा, डॉ.राजीव शाही, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. शशांक ओझा, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डी.एस.अजीथा, विनोद सिंह नेगी, अनूप पाठक, देवेश पाण्डेय, सूबेदार पूरन साहू, शिव शंकर उपाध्याय, युगुल किशोर निगम, मनोज सिंह, सुनील कुमार चौधरी, वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक सहित चिकित्सालय से सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।