पुलिस ऑफिस का एसएसपी ने किया निरीक्षण, आए हुये फरियादियों की सुनी समस्याएं, जल्द निराकरण करने का दिया निर्देश

समाचार

गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस ऑफिस पहुंचकर संबंधित सभी कार्यालयों का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी समय से ऑफिस में आए, ऑफिस का कार्य इमानदारी व निष्ठावान होकर करें। पुलिस ऑफिस के सभी संभागों में पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया।एसपी सिटी कार्यालय के पिछले हिस्से बरसात होने पर पानी लग जाने के कारण आने वाले कर्मचारियों तो दिक्कत का सामना उठाना पड़ता है जिसे एसएसपी ने दुरुस्त कराने के लिए कहा। सभी संभागों के कर्मचारियों से कहा कि अपने-अपने पटल के कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करें व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। ऑफिस में आए हुए कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य किया। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित कार्यालयों के प्रभारीयो से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया आए हुए फरियादियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बारी बारी मिलते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी फरियादी को दोबारा हमारे कार्यालय में न आना पड़े, उक्त प्रार्थना पत्र पर क्या कार्रवाई की गई हमें अवगत कराया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय रहे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *