गोरखपुरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांसगांव थाना क्षेत्र कौड़ीराम चौकी अंतर्गत भट्टे पर अवैध कच्ची शराब सहित लहन व ग्यारह अभियुक्तों को प्रभारी चौकी इंचार्ज प्रमोद शुक्ला ने किया गिरफ्तार।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 13 अगस्त से 9 सितंबर तक कच्ची व अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के अनुपालन में बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी अंतर्गत भट्टे पर अवैध तरीके से बन रहे 110 लीटर अवैध शराब और 3 क्विंटल लहन के साथ 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी।